IIM CAT 2025 Registration Begins: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझिकोड ने आज यानी 1 अगस्त से कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। MBA और अन्य मैनेजमेंट प्रोग्राम में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन विंडो 13 सितंबर, 2025 तक सक्रिय रहेगी। इस साल 3 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों के एग्जाम में शामिल होने की उम्मीद है। CAT न केवल IIMs, बल्कि देश भर के कई अन्य शीर्ष मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन का मार्ग प्रशस्त करेगा।