AFCAT 1 Notification 2026: भारतीय वायु सेना में नौकरी का ख्वाब बहुत से युवाओं का होता है। ये सपने को सच करने का समय अब आ ही गया है। वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 1 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके तहत आवेदन फॉर्म 17 नवंबर से भरे जा सकेंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है। आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अधिसूचना को गहराई से पढ़ लेना चाहिए।
