Get App

AFCAT 1 Notification 2026: 17 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, आधिकारिक नोटिफिकेशन हुआ जारी

AFCAT 1 Notification 2026: भारतीय एयर फोर्स का हिस्सा बनने की चाह रखने वाले युवाओं का इंतजार खत्म होने वाला है। एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन 17 नवंबर से शुरू हो जाएंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकेंगे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 11, 2025 पर 11:40 PM
AFCAT 1 Notification 2026: 17 नवंबर से शुरू होंगे आवेदन, आधिकारिक नोटिफिकेशन हुआ जारी
आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अधिसूचना को गहराई से पढ़ लेना चाहिए।

AFCAT 1 Notification 2026: भारतीय वायु सेना में नौकरी का ख्वाब बहुत से युवाओं का होता है। ये सपने को सच करने का समय अब आ ही गया है। वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 1 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके तहत आवेदन फॉर्म 17 नवंबर से भरे जा सकेंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, जिसकी जानकारी यहां दी जा रही है। आवेदन फार्म भरने से पहले सभी अभ्यर्थियों को अधिसूचना को गहराई से पढ़ लेना चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता

फ्लाइंग ब्रांच – इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैथ्स और फिजिक्स विषयों में 50% अंकों के साथ कक्षा 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ BE/BTech और टेक्नोलॉजी की डिग्री ली हो।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) ब्रांच - 12वीं कक्षा फिजिक्स और मैथेमेटिक्स विषयों के साथ पास कर चुके उम्मीदवार। इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में कम से कम 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो।

आयु सीमा : फ्लाइंग पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन टेक्निकल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20-26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क : आवेदन करने के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को जीएसटी के साथ 550 रुपये आवेदन शुल्क अदा करना होगा। एनसीसी एंट्री के लिए उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।

ये होगा परीक्षा का पैटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें