JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

JNV Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए घोषित किया गया है। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 9:24 PM
Story continues below Advertisement
JNVST Result 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी हो गया है

JNV Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 25 मार्च 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन के लिए घोषित किया गया है। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालना होगा।

नवोदय विद्यालयों में एडमिश का प्रोसेस शुरू होने के बाद से इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। छात्रों के पास निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और एनवीएस के नियमों के अनुसार पात्रता प्रमाण पत्र शामिल हैं। यदि उम्मीदवार एससी, एसटी या ओबीसी वर्ग से हैं तो उन्हें जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। वहीं, विशेष रूप से सक्षम (विकलांग) उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र देना जरूरी है।

कैसे चेक करें रिजल्ट


इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट देख सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2:  वहां "रिजल्ट" सेक्शन को खोलें।

स्टेप 3: अब कक्षा 6 या कक्षा 9 JNVST 2025 रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अपनी रोल नंबर और जन्म तिथि जैसी जानकारी भरें।

स्टेप 5: अब सबमिट बटन दबाएं और अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देखें।

स्टेप 6: भविष्य में काम आने के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।

आधिकारिक वेबसाइट पर करें विजिट

परीक्षा में पास हुए छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) द्वारा दी गई डेट के मुताबिक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। डॉक्यूमेंट्स की जांच और प्रवेश से जुड़ी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। किसी भी जानकारी के लिए छात्र के पेरेंट्स जेएनवी हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं या नजदीकी नवोदय विद्यालय केंद्र जाकर जानकारी ले सकते हैं।

कब हुई थी परीक्षा

जेएनवीएसटी (JNVST)की प्रवेश परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा के जरिए जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिला मिलता है। ये स्कूल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं और आवासीय (होस्टल सुविधा वाले) होते हैं। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई। पहला चरण 18 जनवरी को हुआ, जबकि दूसरा चरण 12 अप्रैल को होने वाला है। इस परीक्षा में छात्रों की एजुकेशन एबिलिटी का मूल्यांकन किया जाता है और उनका चयन रिटेन एग्जाम के आधार पर किया जाता है।

Bihar Board Result 2025: कब आएगा बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट? आया ये अपडेट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 25, 2025 9:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।