JNV Admission 2026-27: कक्षा 6 के लिए रजिस्ट्रेशन 29 जुलाई तक ही होगा, आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

JNV Admission 2026-27: नवोदय विद्यायल समिति के अंतर्गत आने वाले जवाहर नवोदय विद्यायल में 6ठी कक्षा में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी निकट आ चुकी है। इन स्कूलों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं।

अपडेटेड Jul 26, 2025 पर 9:50 PM
Story continues below Advertisement

अगर आपका बच्चा कक्षा 5 का छात्र है और आप उसका दाखिला जहावहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कराना चाहते हैं, तो जानकारी आपके काम की हो सकती है। नवोदय विद्यायल समिति (NVS) ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख काफी पास आ चुकी है। जेएनवी में प्रवेश के लिए पात्र छात्र 29 जुलाई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.rcil.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जेएनवी की प्रवेश परीक्षा के लिए ये कर सकते हैं आवेदन

छात्र की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी उनका जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच होना चाहिए।

  • छात्र ने 5वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पास की हो।
  • छात्र को उसी जिले से आवेदन करना होगा जहां वह पढ़ाई कर रहा है।
  • प्रवेश के लिए छात्रों को जेएनवी चयन परीक्षा 2025 (जेएनवीएसटी) पास करनी होगी।


कैसे होगी परीक्षा

परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा का समय 2 घंटे होगा। छात्र हिंदी, अंग्रेजी और क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा दे सकते हैं। इसमें इन विषयों से सवाल आएंगे

  • अर्थमैटिक
  • भाषा परीक्षण
  • मानसिक क्षमता परीक्षण

पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज

यहां बताए जा रहे सभी दस्तावेज सॉफ्ट फॉर्म अर्थात डिजिटल प्रति में जेपीजी फॉमेट में होने चाहिए। साथ ही इनका आकार 10 to 100 kb के बीच होना चाहिए।

  • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
  • छात्र और अभिभावक के हस्ताक्षर
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र

आवेदन में सुधार

आवेदन फॉर्म भरने में कोई गलती होने पर एनवीएस वेबसाइट पर कुछ दिनों के लिए सुधार विंडो (Correction Window) खोली जाएगी। इसकी जानकारी रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर दी जाएगी।

जेएनवी में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा दो सत्र में होगी। पहला सत्र 13 दिसंबर 2025 में होगा और दूसरा 11 अप्रैल 2026 में आयोजित किया जाएगा।

13 दिसंबर 2025 : पहला सत्र

पहले सत्र में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल (दार्जिलिंग को छोड़कर), और सभी केंद्र शासित प्रदेश (लद्दाख को छोड़कर) के लिए 13 दिसंबर 2025 को सुबह 11:30 बजे प्रवेश परीक्षा होगी।

11 अप्रैल 2026 : दूसरा सत्र

दूसरे सत्र की परीक्षा 11 अप्रैल 2025 को सुबह 11:30 बजे से जम्मू और कश्मीर के चुनिंदा जिले (जम्मू-I, जम्मू-II, सांबा और उधमपुर, को छोड़कर), मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश (दिबांग घाटी और तवांग), हिमाचल प्रदेश (चंबा, किन्नौर, मंडी, आदि), पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग, और यूटी लद्दाख में लेह और कारगिल में आयोजित की जाएगी।

CBSE Supplementary Result 2025: कब आएगा 10वीं-12वीं का सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट, जानें लास्ट ईयर कब हुआ था जारी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 26, 2025 9:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।