Get App

Meghalaya Board SSLC Result Out 2025: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए घोषित, लीशा अग्रवाल बनीं टॉपर, ऐसे करें चेक

MBOSE 10th Result 2025: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in, mbose.in, mboseresults.in पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। इस साल कुल 87.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 05, 2025 पर 1:07 PM
Meghalaya Board SSLC Result Out 2025: मेघालय बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए घोषित, लीशा अग्रवाल बनीं टॉपर, ऐसे करें चेक
MBOSE 10th Result 2025: इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 60,000 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 87.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट का भी ऐलान कर दिया है। इस बार लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी. लिंगदोह ने पूरे राज्य में टॉप किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mbose.in, mboseresults.in और megresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 60,000 स्टूडेंट शामिल हुए थे।

बता दें कि कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 10 फरवरी से 25 फरवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा एक ही पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। छात्रों को पास होन के लिए 30 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है।

ऐसे चेक करें मेघालय बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025

1 - सबसे पहले बोर्ड की वेबसाइट www.mbose.in पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें