मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल कुल 87.10 फीसदी छात्र पास हुए हैं। बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट का भी ऐलान कर दिया है। इस बार लीशा अग्रवाल और अविला कैथरीन पी. लिंगदोह ने पूरे राज्य में टॉप किया है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स mbose.in, mboseresults.in और megresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा। इस साल मेघालय बोर्ड 10वीं की परीक्षा में करीब 60,000 स्टूडेंट शामिल हुए थे।