MP NEET UG Counseling 2025: मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश के मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (DME) ने नीट यूजी 2025 के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट यूजी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार तय तारीख से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। डीएमई के जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in पर शुरू होगी। छात्र वहां जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।