Get App

NEET UG 2025: एग्जाम से पहले अलर्ट जारी, क्या ले जाएं और क्या नहीं? इस गलती पर नहीं मिलेगी एंट्री

NEET UG 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सभी छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्रों में किन चीज़ों की अनुमति नहीं होगी, इसकी साफ जानकारी दी गई है। NEET UG 2025 परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेन-पेपर मोड में कराई जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 11:09 PM
NEET UG 2025: एग्जाम से पहले अलर्ट जारी, क्या ले जाएं और क्या नहीं? इस गलती पर नहीं मिलेगी एंट्री
NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी।

NEET UG 2025:  देशभर के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं एग्जाम से पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार को बताया कि परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और देशभर की राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि यह परीक्षा मेडिकल स्नातक कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है। इस साल देशभर से 20 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

एग्जाम से पहले अलर्ट जारी

बता दें कि यह सुरक्षा का कड़ा कदम, NEET UG 2024 विवाद के बाद उठाया गया है, जिसमें पेपर लीक, अधिक अंक और ग्रेस मार्क्स को लेकर कानूनी विवाद और विरोध प्रदर्शन हुए थे, और इसके परिणामस्वरूप अदालत में जांच भी की गई थी। इस साल, NTA ने परीक्षा की निष्पक्षता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पहले, उम्मीदवारों को NTA के सुरक्षा प्रोटोकॉल के अलावा, जिला पुलिस द्वारा भी गहन जांच से गुजरना होगा। प्रश्नपत्र और OMR शीट को पूरी पुलिस सुरक्षा के तहत केंद्रों तक लाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या लीक को रोका जा सके।

वहीं राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सभी छात्रों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें ड्रेस कोड, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा केंद्रों में किन चीज़ों की अनुमति नहीं होगी, इसकी साफ जानकारी दी गई है। NEET UG 2025 परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेन-पेपर मोड में कराई जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें