NEET UG 2025: देशभर के लाखों मेडिकल उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2025 परीक्षा कल यानी 4 मई को आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा में 22.7 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं एग्जाम से पहले राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने शनिवार को बताया कि परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और देशभर की राज्य सरकारों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बता दें कि यह परीक्षा मेडिकल स्नातक कोर्सेस में एडमिशन के लिए होती है। इस साल देशभर से 20 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।