Credit Cards

Pariksha Pe Charcha: पीएम मोदी की 'परीक्षा पे चर्चा' गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, एक महीने 3.53 करोड़ लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Pariksha Pe Charcha: 'परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के सवालों के जवाब भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम का पहला सीजन फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था

अपडेटेड Aug 04, 2025 पर 10:35 PM
Story continues below Advertisement
Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण एक अलग अंदाज में आयोजित किया गया था

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चित पहल 'परीक्षा पे चर्चा' एक महीने में सबसे अधिक लोगों के रजिस्ट्रेशन के लिए 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज हुई है। अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के 8वें संस्करण के दौरान 3.53 करोड़ लोगों ने एक महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन कराया था। पीएम मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' पहल के तहत छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से सीधे सवाल-जवाब करते हैं।

'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड' का सर्टिफिकेट औपचारिक रूप से दिए जाने के कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "परीक्षा पे चर्चा को तनाव को सीखने के उत्सव में बदलकर परीक्षाओं के प्रति राष्ट्रीय दृष्टिकोण के रूप में पुनर्परिभाषित किया गया है। इस कार्यक्रम के आठवें संस्करण ने 2025 में सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 21 करोड़ से अधिक दर्शकों की संख्या दर्ज की।"

उन्होंने कहा, "परीक्षा पे चर्चा 2025 में भारी भागीदारी को समग्र और समावेशी शिक्षा के प्रति देश की सामूहिक प्रतिबद्धता और विकसित भारत के दृष्टिकोण के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाता है।" इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 'परीक्षा पे चर्चा' को एक अनूठी पहल बताया। उन्होंने मुताबिक यह कार्यक्रम छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को कल्याण और तनाव मुक्त शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक साथ लाती है।

वैष्णव ने इसे छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर तनावमुक्त और कल्याणकारी शिक्षण को बढ़ावा देने वाली अनोखी पहल बताया। उन्होंने कहा कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि जनता को इस कार्यक्रम पर अटूट भरोसा है।

वहीं, जितिन प्रसाद ने कहा कि इसने टेक्नोलॉजी के माध्यम से जनभागीदारी को गहरा किया और कार्यक्रम की पहुंच को राष्ट्रीय स्तर तक विस्तारित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तनावमुक्त और आनंददायक शिक्षण पर बल देती है, जो रट्टा-शिक्षा से हटकर अनुभव आधारित और आलोचनात्मक सोच पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में 'परीक्षा पे चर्चा' अब एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बन गया है

क्या है परीक्षा पे चर्चा?


'परीक्षा पे चर्चा' एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ संवाद करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान, वह परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से संबंधित छात्रों के सवाल के जवाब भी देते हैं। स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम का पहला वर्जन फरवरी 2018 में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में अब नहीं चलेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी! फीस कंट्रोल बिल विधानसभा में पेश, जानें- बड़ी बातें

इसका 7वां संस्करण दिल्ली प्रगति मैदान में स्थित 'भारत मंडपम' में 'टाउन हॉल' फॉर्मेट में आयोजित किया गया। इसमें देश-विदेश से प्रतिभागियों ने भाग लिया। जबकि 8वां सीजन एक अलग अंदाज में आयोजित किया गया। इसमें आध्यात्मिक नेता सद्गुरु, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुईं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।