RBI Summer Internship 2025: आरबीआई की समर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका पास, जल्द करें आवेदन

RBI Summer Internship 2025: आरबीआई छात्रों को इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका दे रहा है। इसके लिए आवेदन अक्टूबर में शुरू हुए थे और अब उनकी आखिरी तारीख पास आ गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। ये आरबीआई की पेड इंटर्नशिप है।

अपडेटेड Dec 10, 2025 पर 3:05 PM
Story continues below Advertisement
योग्य उम्मीदवार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

RBI Summer Internship 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने युवाओं के लिए खास मौका पेश किया है। देश का ये प्रमुख वित्तीय संस्थान छात्रों को अपने यहां समर इंटर्नशिप करने का मौका दे रहा है। ये संस्थान अपने समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए 15 अक्टूबर 2025 से आवेदन स्वीकार कर रहा है। अब इसकी आखिरी तारीख पास आ चुकी है, जो 15 दिसंबर 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आइए जानें इस इंटर्नशिप की खास बातें

तीन महीने की इंटर्नशिप में स्टाइपेंड मिलेगा

आरबीआई द्वारा संचालित इस इंटर्नशिप की अवधि 3 महीने (अप्रैल से जुलाई 2026) है। यह इंटर्नशिप पूरी तरह पेड है। यानी चयनित इंटर्न को 20,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें छात्रों को आरबीआई के साथ सीधे काम करने और वास्तविक वित्तीय सिस्टम को समझने का अवसर मिलेगा।

आवेदन करने की योग्यता

वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड पांच साल का कोर्स या तीन साल की एलएलबी जैसे कोई कोर्स कर रहे छात्र ही इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स या इकोनोमेट्रिक्स, स्टैटिस्टिक्स, बैंकिंग या फाइनेंस के छात्र भी आवेदन के योग्य हैं।

125 सीटों के लिए करें आवेदन


आरबीआई ने इस बार कुल 125 सीटों पर इंटर्न्स भर्ती करने की घोषणा की है। चयन प्रक्रिया दो चरणों में होगी। इसमें शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट से नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

भर्ती प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक

इंटर्नशिप समर इंटर्नशिप

ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in

आवेदन शुरू होने की तारीख 15 अक्तूबर 2025

आवेदन की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2025

सीटें 125

चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू

इंटर्नशिन की आवधि 3 महीने (अप्रैल से जुलाई)

स्टाइपेंड 20 हजार रुपये प्रति माह

आवेदन शुल्क नि:शुल्क यानी कोई फीस नहीं

आवेदन का तरीका

  • आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
  • Current Vacancies और Summer Placement सेक्शन पर जाएं।
  • Online Web-Based Application Form पर क्लिक करें।
  • अपनी सभी जानकारी जैसे पर्सनल डिटेल, एड्रेस, मोबाइल, ईमेल और एजुकेशन रिकॉर्ड फिल करें।
  • फोटो, सिग्नेचर और बोनाफाइड सर्टिफिकेट अपलोड करें।
  • अंतिम सबमिशन कर फॉर्म डाउनलोड कर लें।

CBSE करेगा कक्षा 6 से 9वीं तक के छात्रों की समझ का आकलन, आज से शुरू हुई सफल मूल्यांकन परीक्षा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।