UGC NET June 2025 Result Date OUT जानें कहां और कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

UGC NET June 2025 Result Date OUT इस परीक्षा को दे चुके अभ्यर्थी बेसब्री से इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। अब यूजीसी ने रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा करके उन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। इस खबर में जानिए कब आएगा रिजल्ट और उसे कैसे चेक कर सकते हैं

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 5:29 PM
Story continues below Advertisement

UGC NET June 2025 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से इस परीक्षा के परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे थे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस परीक्षा के परीणाम जारी होने की तारीख घोषित कर के इनका इंतजार कम कर दिया है। यूजीसी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) जून 2025 का आयोजन 25 से 29 जून के बीच किया था। अब यूजीसी ने इसका रिजल्ट जारी होने की तारीख घोषित कर दी है। इस परीक्षा का रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को जारी होगा।

बता दें कि दोनों पेपरों में सामान्य कैटेगरी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 40% और रिजर्व कैटेगरी के लिए 35% है। यह परीक्षा 25 से 29 जून 2025 के बीच रोजाना दो शिफ्ट में आयेजित की गई थी। यह परीक्षा 85 विषयों में आयोजित की जाती है। एग्जाम के बाद 5 जुलाई 2025 को यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी।

इस परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) साल में दो बार करती है। ये परीक्षा देश भर की यूनिवर्सिटी और हायर एजुकेशन में जूनियर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए हर साल दो बार आयोजित की जाती है। जून-जुलाई सेशन और दिसंबर और जनवरी सेशन में परीक्षाएं होती है। अब से यूजीसी नेट को पीएचडी में एडमिशन के लिए मान्य किया गया है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट) भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है।

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपने स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड में विषयवार पर्सेंटाइल, श्रेणीवार कट-ऑफ अंक और योग्यता स्थिति जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होगी।

Check UGC NET June 2025 Result: अभ्यर्थी अपना रिजल्ट नीचे बताए गए आसान तरीके से देख सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक एनटीए पोर्टल पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं।


यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट ऑनलाइन देखने के लिए ugcnet.nta.ac.in पर जाएं

यूजीसी नेट जून 2025 रिजल्ट देखने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन का प्रयोग करें।

यूजीसी नेट जून 2025 का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।

CAPTCHA/Security Pin दर्ज करें।

UGC NET June 2025 Result Download करें।

JEE Advanced 2025 का स्कोर कार्ड जारी, इस आसान स्टेप से करें डाउनलोड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।