UP Board Practical Exam 2026: यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के शैक्षिक सत्र 2025-26 की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का समय पास आता जा रहा है। हर गुजरते दिन के साथ छात्रों की बेचैनी और प्रशासन की तैयारी बढ़ रही है। यूपी बोर्ड परिषद नकल और धांधली मुक्त परीक्षा कराने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य के सभी 75 जिलों में कंट्रोल बना कर परीक्षा की तैयारी की जा रही है। बोर्ड ने आगामी 24 जनवरी से शुरू होने वाली बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षाओं की सीसीटीवी निगरानी के साथ-साथ कंट्रोल रूम से सीधे निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं।
यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की निगरानी इस बार कंट्रोल रूम से होगी। पहले यह केवल मुख्य परीक्षाओं में ही होती थी। राजकीय इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इसके 15 जनवरी तक बन जाने की उम्मीद है। इस तरह का एक कंट्रोल रूम आगरा स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में बनाया जा रहा है। सभी केंद्रों पर पहले चरण में जनवरी-फरवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी। सीसीटीवी कैमरों की देखरेख में ये होंगी। स्कूल की पूरी गतिविधि कंट्रोल रूम की स्क्रीन पर देखी जा सकेगी। अब तक मुख्य परीक्षाओं की निगरानी कंट्रोल रूम से होती थी और प्रयोगात्मक परीक्षाओं के समय वहां से वीडियो मंगाए जाते थे।
स्कूल संचालक प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान खुद वीडियो बनाकर भेजते थे। इस बार वीडियो न मंगवाकर सीधे कंट्रोल रूम से नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम 15 जनवरी तक बनकर तैयार होने की उम्मीद की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के साथ बड़ी टीवी स्क्रीन लगेगी।
उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड बंद लिफाफे में जमा करानी होगी। कुछ स्कूलों ने अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड कंट्रोल रूम में जमा करा दिए हैं। आगरा में प्रयोगात्मक परीक्षा पहले चरण में 24 जनवरी से 1 फरवरी तक पूरी कराई जानी है।
यूपीएमएसपी 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली, नकल या अनियमितता रोकने के लिए कड़े इंतजाम कर रहा है। राज्य में बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होंगी। पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी के मध्य 29 एवं 30 जनवरी को छोड़कर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। दूसरे चरण की दो फरवरी से नौ फरवरी के मध्य होनी है।