WB 12th Exam 2026 पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (WBCHSE) ने चालू एकेडमिक साल 2025-26 से प्लस 2 यानी 12वीं की परीक्षाएं सेमेस्टर में होने की घोषणा की है। अप्रैल में, डब्ल्यूबीसीएचएसई ने राज्य द्वारा संचालित और राज्य-सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 11 और 12 के लिए सेमेस्टर प्रणाली को अपनाने की आधिकारिक घोषणा की थी। इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड ऑनलाइन दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, 1.15 घंटे की परीक्षा के दौरान छात्रों को टॉयलेट जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति या अप्रिय स्थिति में परीक्षा केंद्र बदल दिया जाएगा।
इस तरह का होगा ये नया सिस्टम
नए सिस्टम के तहत, 10+2 में अब चार सेमेस्टर होंगे 1, 2, 3 और 4। परिषद की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 11वीं क्लास को सेमेस्टर 1 और 2 की तरह तैयार किया जाएगा, जबकि 12वीं क्लास को सेमेस्टर 3 और 4 की तरह बनाया जाएगा।
इस तरह होंगे तीसरे-चौथे सेमेस्टर के एग्जाम
परिषद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘11वीं कक्षा पास करने वाले छात्र सितंबर में तीसरे सेमेस्टर का एग्जाम देंगे।’ यह सेमेस्टर परीक्षाएं 8 से 22 सितंबर के बीच होंगी। वहीं, चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं अगले वर्ष 12-27 फरवरी के बीच होंगी।
परिषद ने इस परीक्षाओं को पूरी तरह से ओएमआर शीट में कराने का भी फैसला लिया है। परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने एक नोटिस जारी कर बताया कि ‘सेमेस्टर III परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। संबंधित संस्थान के प्रमुख अपने लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परिषद के पोर्टल पर जाकर छात्रों के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।’ हालांकि, बरसात के मौसम को देखते हुए परिषद ने प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीटों को ऐसी जगह पर स्टोर करने का फैसला किया है जहां पहले कभी पानी भरने की स्थिति न रही हो।
परीक्षा देने वाले छात्रों के कई सेट में प्रश्नपत्र जारी होंगे। तीसरे सेमेस्टर की पूरी परीक्षा एमसीक्यू आधारित है, इसलिए एक साथ बैठे दो अभ्यर्थियों को एक ही प्रश्नपत्र न मिले, नीट यूजी या जेईई जैसी कॉम्पटीटिव एग्जाम की तरह कई प्रश्न सेट दिए जाएंगे।