Get App

Bihar Election 2025: गोविंदगंज की पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी जन सुराज में शामिल, नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका

Bihar Election 2025: मीना द्विवेदी ने हाल ही में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना इस्तीफा सौंपा था। अपने त्याग पत्र में उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही थी

Edited By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 3:13 PM
Bihar Election 2025: गोविंदगंज की पूर्व JDU विधायक मीना द्विवेदी जन सुराज में शामिल, नीतीश कुमार की पार्टी को बड़ा झटका
राजनीतिक गलियारों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि मीना द्विवेदी गोविंदगंज विधानसभा सीट से जन सुराज की उम्मीदवार हो सकती हैं

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी क्रम में, पूर्वी चंपारण में सत्ताधारी जनता दल (यूनाइटेड) को एक बड़ा झटका लगा है। गोविंदगंज से तीन बार विधायक रहीं मीना द्विवेदी ने अपने समर्थकों के साथ प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज का दामन थाम लिया है। पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने खुद उन्हें सदस्यता दिलाई और उनका स्वागत किया। मीना के साथ पूर्वी चंपारण के कई जिला व प्रखंड स्तरीय जेडीयू नेता और कार्यकर्ता भी जन सुराज में शामिल हुए हैं।

जेडीयू से क्यों हुईं अलग?

मीना द्विवेदी ने हाल ही में जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को अपना इस्तीफा सौंपा था। अपने त्याग पत्र में, उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया था कि उनके परिवार की लंबे समय से उपेक्षा की जा रही थी। इस नाराजगी को उनकी पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण माना जा रहा है।

गोविंदगंज में द्विवेदी परिवार का राजनीतिक इतिहास

सब समाचार

+ और भी पढ़ें