अनंत सिंह नीतीश कुमार की JDU से लड़ेंगे चुनाव! जेल से बाहर आते ही बोले- तेजस्वी को कुछ आता-जात नहीं है

Bihar Elections 2025: मीडिया से बातचीत के दौरान अनंत सिंह ने कहा कि वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र मोकामा से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अभी तक नीतीश कुमार से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह JDU के टिकट पर ही मैदान में उतरेंगे। साथ ही अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा, "तेजस्वी यादव को कुछ आता - जाता नहीं है

अपडेटेड Aug 06, 2025 पर 8:16 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: अनंत सिंह नीतीश कुमार की JDU से लड़ेंगे चुनाव!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है और इसी बीच पटना के बेऊर जेल से एक बड़ी खबर सामने आई है। 'छोटे सरकार' के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह करीब 6 महीने बाद जेल से रिहा हो गए हैं। वे जनवरी से बेऊर जेल में बंद थे। जैसे ही वे जेल से बाहर आए, उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान भी कर दिया है। अनंत सिंह ने कहा कि वे 2025 का चुनाव JDU पार्टी से लड़ेंगे। नीतीश कुमार ने जनता के लिए बहुत काम किया है और आगे भी करेंगे। वो अभी 25 साल और काम करेंगे।

मीडिया से बातचीत के दौरान अनंत सिंह ने कहा कि वह अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र मोकामा से ही चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, अभी तक नीतीश कुमार से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन वह JDU के टिकट पर ही मैदान में उतरेंगे।

साथ ही अनंत सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा, "तेजस्वी यादव को कुछ आता - जाता नहीं है। वो सिर्फ युवा बनकर पूरे बिहार भर में घूम रहे हैं।" उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव को 15 से ज्यादा सीटें भी नहीं मिलेंगी। आगे उन्होंने कहा कि पहले वो सांसद बनना चाहते थे, लेकिन अब उनकी वो इच्छा खत्म हो चुकी है। अब वे सिर्फ विधायक बनकर ही संतुष्ट है।


दरअसल, अनंत सिंह को पंचमहला थाना क्षेत्र में दर्ज सोनू-मोनू केस संख्या 5/2025 में गिरफ्तार किया गया था। उन पर हत्या की साजिश, फायरिंग और आपराधिक साजिश जैसे गंभीर आरोप थे।

ये मामला सोनू-मोनू गैंग के साथ चली आ रही पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हुआ था। इस साल की शुरुआत में पंचमहला इलाके में बड़ी फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर सोनू-मोनू गैंग पर हमला कराने का आरोप लगा था, और वो जेल चले गए थे, और अब वें जेल से बाहर आ चुके है।

जेल से बाहर आते ही अनंत सिंह का समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। उन्हें फूल-मालाएं पहनाई गईं और ढोल-नगाड़ों के साथ अभिनंदन किया गया।

'डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं'! बिहार चुनाव से पहले डोमिसाइल नीति को लेकर छात्रों ने शुरू किया आंदोलन

Suresh Kumar

Suresh Kumar

First Published: Aug 06, 2025 8:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।