Bihar Election Result 2025: NDA की बंपर जीत पर पटना की सड़कों पर झूम रहे कार्यकर्ता, महिलाओं ने ढोल बजाकर किया डांस

Bihar Election Result 2025: शुरुआती नतीजों में बिहार की सत्ता में NDA फिर सा वापसी करते हुए नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों के आने के बाद से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महिला कार्यकर्ताओं के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिलाएं NDA की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रही है

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की काउटिंग जारी है। अब तक सामने आए नतीजों में बिहार की सत्ता में NDA फिर सा वापसी करते हुए नजर आ रही है। फिलहाल NDA 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही ही है तो वहीं महागठबंधन 30 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती रुझानों के आने के बाद से ही बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पटना में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में महिलाए ढोलक की थाप पर खुशी से डांस करते और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाई बांटकर एक दुसरे को बधाई दे रही है।

महिलाओं ने किया डांस


न्युज एंजेसी एनआई ने इस वीडियो को पोस्ट किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिलाएं NDA की जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रही है। एक बीजेपी कार्यकर्ता शंख बजाकर जश्न की शुरुआत की, इसके बाद महिलाएं जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाती नजर आ रही हैं। पटना में जब बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए आगे दिखा, तो बीजेपी समर्थक जश्न मनाने लगे। खासकर पार्टी की महिला कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाकर नाचती और गाते हुए जश्न मनाती नजर आईं।

दो चरणों में हुआ चुनाव

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा का चुनाव दो चरणों में हुआ था। बिहार विधानसभा के पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरे चरण 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी। दोनों चरण में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई थी। दोनों चरण में करीब 67 फीसदी मतदान हुआ। जिसमें पहले चरण में 65.08 फीसदी और दूसरे चरण में 68.74 प्रतिशत मतदान हुआ। एनडीए के कार्यकर्ताओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल हो रहा है। चुनाव नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।