
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। पहले फेज के वोटिंग में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। वहीं पहले फेज के वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेट व जनशक्ति जनता दल (JJD) के महुआ से उमीदवार तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजप्रचात ने RJD के खेसारी लाल यादव को नाचने वाला कह दिया है।
तेज प्रताप ने खेसारी पर बोला हमला
NDA के 'संकल्प पत्र' पर जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव ने कहा, "यह चुनाव का मौसम है। देखते हैं क्या होता है।" वहीं RJD के खेसारी लाल यादव के "2 करोड़ नौकरियों" के दावे पर उन्होंने कहा, "खेसारी लाल कौन सी नौकरी देंगे? नाचने वाला?" इससे पहले राजद द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उसके उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, भाजपा ने उनकी उम्मीदवारी का मजाक उड़ाया, उन्हें "नचनिया" (नर्तकी) कहा और सुझाव दिया कि उन्होंने राजनीतिक युद्ध के मैदान में कोई वास्तविक चुनौती पेश नहीं की।
भाजपा-राजद में छिड़ी जुबानी जंग
वहीं भोजपुरी अभिनेता का बचाव करते हुए राजद नेता रोहणी आचार्य ने पार्टी के पाखंड की ओर इशारा किया और कहा कि भाजपा के भीतर भी कई लोगों के फिल्म उद्योग से संबंध हैं। मीडिया से बातचीत में आचार्य ने कहा कि बीजेपी वाले खेसारी यादव को नचनिया कह रहे हैं। लेकिन उनकी पार्टी के लोगों का क्या? मनोज तिवारी, रवि किशन, हेमा मालिनी, क्या वे भी नचनिया नहीं हैं?
बता दें कि तेज प्रताप यादव इस बार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से अलग होकर अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप यादव इस बार वैशाली जिला की महुआ विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। तेज प्रताप ने 2015 में इसी महुआ सीट से चुनाव लड़कर अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था। पिछली बार 2020 के चुनाव में वह हसनपुर सीट से विधायक थे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।