बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का एक अनोखा अंदाज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान वे अचानक सड़क किनारे एक दुकान पर पहुंचे और खुद ही कराही में पकौड़ा-कचरी तलने लगे। यह नज़ारा देखकर लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
शनिवार (1 नवंबर) की शाम नित्यानंद राय हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में जनसभा करने के बाद जनसंपर्क के लिए निकले थे। उसी दौरान उनकी नज़र बिदुपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित साहू मिष्ठान भंडार पर पड़ी। दुकान पर एक व्यक्ति पकौड़े तल रहा था। नित्यानंद सीधे दुकान में पहुंचे और बिना झिझक छलनी उठाकर पकौड़ा-कचरी तलने लगे।
दुकानदार और वहां मौजूद लोग पहले तो चौंक गए, लेकिन जब उन्होंने देखा कि खुद केंद्रीय मंत्री पकौड़े तल रहे हैं, तो बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने पहुंच गए। लोगों ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और थोड़ी देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नित्यानंद राय ने पकौड़े-कचरी तलकर खुद भी उसका स्वाद चखा। इस दौरान मौके पर मौजूद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उनके साथ तस्वीरें लेते दिखे। लोगों ने कहा कि इतने बड़े नेता को आम दुकानदार की दुकान पर पकौड़ा तलते देखना एक अनोखा अनुभव था।
चुनावी कार्यक्रम के दौरान पहुंचे थे वैशाली
नित्यानंद राय वैशाली में हाजीपुर से NDA प्रत्याशी अवधेश सिंह और राघोपुर से NDA प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे। जनसभा के बाद वे आसपास के इलाकों में जनसंपर्क कर रहे थे, उसी क्रम में यह वाकया सामने आया।
बिहार में इसी महीने दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनसभाओं और सड़क-स्तर के प्रचार में भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच नेताओं का आम जनता के बीच सहज तरीके से घुल-मिल जाना भी चुनावी चर्चा का विषय बना हुआ है। नित्यानंद राय का यह 'पकौड़ा स्टाइल' फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।