बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की वापसी हो रही है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में NDA बंपर जीत दर्ज करने की ओर है। अबतक आए नतीजों में फिलहाल NDA फिलहाल 200 सीटों पर आगे चल रही ही है तो वहीं महागठबंधन 37 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। चुनाव नतीजों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। भाजपा फिलहाल 90 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं इन चुनावी नतीजों में NDA ने पांच मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाया था, आइए जानते हैं चुनावी नतीजों में उनका हाल क्या है।
NDA के मुस्लिम प्रत्याशियों का हाल
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन दोनों ने मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव लगाया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 30 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए ने 5 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में खड़े किए थें। इस तरह अररिया, जोकीहाट, बहादुरगंज और अमौर जैसी सीटों पर सीधे मुस्लिम उम्मीदवारों की टक्कर हो रही है।
इन सीटों पर औवैसी की पार्टी दिखा रही है दम
बता दें कि AIMIM ने जिन सीटों पर आगे चल रही है उनमें जोकीहाट, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, अमौर, बासी विधानसभा शामिल हैं। जोकीहाट से AIMIM के मोहम्मद मुर्शीद आलम ने जीत हासिल कर ली है। वहीं अमौर से अख्तरूल इमान 38 हजार वोट से जीत हासिल कर ली है। बासी से गुलाम सरवर 17 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। सीमांचल में लगभग 47 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है और 2020 में AIMIM ने इस इलाके की 24 सीटों में से पांच सीटें जीतकर राजनीति का खाका बदल दिया था। अब इस बार AIMIM ने करीब कुल 27 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं, इनमें करीब 15 सीटें सीमांचल की हैं। ओवैसी फिलहाल सीमांचल में कांग्रेस-आरजेडी से लेकर स्थानीय गठजोड़ को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।