बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले टिकट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। RJD में भी अंदरूनी विरोध खुलकर सामने आने लगा है। पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी आवास पर लगातार दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। इस बार प्रदर्शन जहानाबाद विधायक सुदय यादव के खिलाफ हुआ। बुधवार (8 अक्टूबर) को बड़ी संख्या में जहानाबाद से आए राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था, "सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ" और "तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय तेरी खैर नहीं।" माहौल इतना गरम था कि सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर प्रदर्शनकारियों को काबू में करना पड़ा।