Get App

Bihar Elections: चीफ मिनिस्टर नहीं, चीट मिनिस्टर है, तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार पर हमला!

Bihar Assembly Elections : इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को पूरी तरह पहचान चुकी है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा राज्य की जनता इस बार मौजूदा सरकार से चुनाव में हिसाब लेगी और महागठबंधन को मौका देगी

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 7:52 PM
Bihar Elections: चीफ मिनिस्टर नहीं, चीट मिनिस्टर है, तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार पर हमला!
बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमी बढ़ गई है।

Bihar Assembly Elections : बिहार की सियासत में एक बार फिर गरमी बढ़ गई है। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान दिया है। तेजस्वी ने नीतीश को “चीफ मिनिस्टर” नहीं बल्कि “चीट मिनिस्टर” कहा है।

तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार पर हमला!

पटना में रविवार (31 अगस्त) को मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास अपना कोई विजन नहीं है। वे केवल राजद की योजनाओं और घोषणाओं की नकल कर रहे हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार खुद से कुछ नया नहीं कर सकते, इसलिए राजद की घोषणाओं को कॉपी कर जनता को परोस रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “अब वे चीफ मिनिस्टर नहीं बल्कि चीट मिनिस्टर बन गए हैं। ही इज नॉट वर्किंग लाइक ए चीफ मिनिस्टर बट वर्किंग लाइक ए चीट मिनिस्टर।”

इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता नीतीश कुमार को पूरी तरह पहचान चुकी है और अब बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा राज्य की जनता इस बार मौजूदा सरकार से चुनाव में हिसाब लेगी और महागठबंधन को मौका देगी।

वहीं, तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद NDA नेताओं ने जोरदार पलटवार किया है। BJP नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं को यह अहसास हो गया है कि वे आगामी चुनाव हारने वाले हैं। इस वजह से वे बौखलाहट में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “पहले पीएम मोदी को गाली दी गई और अब नीतीश कुमार को अपमानित किया जा रहा है। जनता सब देख रही है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी। तेजस्वी का यह बयान उन्हें बहुत महंगा पड़ेगा।”

दरअसल, वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था। घटना के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जगह विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें