बिहार में एनडीए की जबर्दस्त जीत हुई है। इसका जश्न न सिर्फ पटना और दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में दिख रहा है बल्कि बंगाल बीजेपी मुख्यालय में दिख रहा है। कोलकाता में साल्ट लेक स्थित बीजेपी के मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाइया बांटी हैं। नंदीग्राम और कूच बिहार सहित राज्य की कई दूसरी जगहों से भी ऐसे खबरें आई हैं। खास बात यह है कि साल्ट लेक मुख्यालय में समर्थकों ने 'अगली बार बंगाल' के नारे लगाए।
