बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में BJP ने मंगलवार (14 अक्टूबर) को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी की, जिसमें कुल 71 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है, क्योंकि कई दिग्गज नेता का टिकट कट गया है। पटना साहिब से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का भी टिकट काटकर रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है।