Get App

Bihar Chunav 2025: 'BJP चुनाव तक ही नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है' कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का तीखा हमला

कन्हैया ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा और उस पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग कहता है कि न कोई पक्ष है न विपक्ष है, सब समकक्ष है जबकि आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 19, 2025 पर 4:13 PM
Bihar Chunav 2025: 'BJP चुनाव तक ही नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है' कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का तीखा हमला
Bihar Chunav 2025: 'BJP चुनाव तक ही नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है' कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार का तीखा हमला

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का एकमात्र एजेंडा बिहार में विधानसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस्तेमाल करने और बाद में उन्हें हाशिये पर डालकर अपना मुख्यमंत्री बनाने का है। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' से अलग न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में यह भी कहा कि बिहार के लोग आज भी भाजपा को सीधे नेतृत्व नहीं देना देना चाहते, इसलिए वह चोर दरवाजे से सत्ता में आना चाहती है।

कन्हैया ने बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित "वोट चोरी" के मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा और उस पर बीजेपी की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग कहता है कि न कोई पक्ष है न विपक्ष है, सब समकक्ष है जबकि आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए।"

कुमार ने यह भी कहा कि "वोट अधिकार यात्रा" कोई चुनावी यात्रा नहीं है, लेकिन इसका जमीन पर असर होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

उनके अनुसार, बिहार में करीब तीन महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन सरकार बना सकता है और यह धारणा सही नहीं है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) अच्छी स्थिति में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें