Credit Cards

'अगली बार हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे' बिहार में 'वोटर अधिकार' रैली में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

चेहरा कौन होगा और कमान कौन संभालेगा? ये इंडिया गुट के लिए बड़ा ही पेचीदा मुद्दा रहा है। गुट के भीतर मतभेदों के बीच, विपक्षी गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में भी बिना किसी चेहरे को आगे किए उतर गया था। चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और AAP के अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया था

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
बिहार में 'वोटर अधिकार' रैली में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान (PHOTO- AICC)

RJD नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने संकेत दिया कि कांग्रेस सांसद INDIA ब्लॉक का चेहरा होंगे। बिहार के नवादा में 'मतदाता अधिकार' रैली का नेतृत्व करते हुए तेजस्वी ने कहा, "अगली बार हम राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे।" इस दौरान विपक्ष के नेता भी उनके साथ थे।

चेहरा कौन होगा और कमान कौन संभालेगा? ये इंडिया के लिए बड़ा ही पेचीदा मुद्दा रहा है। गुट के भीतर मतभेदों के बीच, विपक्षी गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों में भी बिना किसी चेहरे को आगे किए उतर गया था।


चुनावों से पहले तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और AAP के अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन किया था। इसी वजह नीतीश कुमार भी इंडिया गुट से बाहर हो गए थे, जिन्होंने इसकी नींव रखने में अहम भूमिका निभाई थी।

रैली में बोलते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग औरBJP ने वोट चुराने और "बिहार के लोगों को मूर्ख बनाने" के लिए हाथ मिलाया है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, "भाजपा वोट देने का अधिकार छीनना चाहती है... हम बिहारी हैं। एक बिहारी सब पर भारी है। हम चुनावों को खैनी (तंबाकू) की तरह समझते हैं - हम इसे रगड़ते हैं और फेंक देते हैं।"

तेजस्वी का यह आरोप बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के बीच आया है। RJD नेता ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है और जिंदा वोटर्स के नाम हटा रहा है और उन्हें मृत भी घोषित कर रहा है।

चुनाव आयोग की ओर से पब्लिश ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से पता चलता है कि 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया, "यह SIR वोटों की डकैती है और हम ऐसा नहीं होने देंगे। यह बिहार में मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करने की सत्तारूढ़ सरकार की साजिश है।"

Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव का बड़ा धमाका, तेजस्वी को अयोग्य बता जताई ये बड़ा इच्छा!

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।