Credit Cards

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, अलीनगर से मैथिली ठाकुर को मिला टिकट

Bihar BJP Seats Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भगवा पार्टी ने अलीनगर सीट से मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है। इससे पहले बिहार चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 5:43 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर मंगलवार को BJP में हुईं शामिल

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। अलीनगर से प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है। मैथिली ठाकुर एक दिन पहले ही मंगलवार (15 अक्टूबर) को BJP में शामिल हुई थीं। दूसरी लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले बीजेपी ने अपने 71 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इससे पार्टी के कुल घोषित उम्मीदवारों की संख्या 83 हो गई है।

बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अलीनगर से मैथिली ठाकुर के अलावा हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार और गोपालगंज से सुभाष सिंह के नाम शामिल हैं। अन्य उम्मीदवारों में बनियापुर से केदार नाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विनय कुमार सिंह, रोसड़ा (सुरक्षित) से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से डॉ. सियाराम सिंह, अगिआंव (सुरक्षित) से महेश पासवान, शाहपुर से राकेश ओझा और बक्सर से IPS आनंद मिश्रा शामिल हैं।

एक बयान के अनुसार, जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 12 अक्टूबर को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य शामिल थे।


केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीवान से मंगल पांडे, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद, दानापुर से रामकृपाल यादव, बांकीपुर से नितिन नवीन, बेतिया से रेणु देवी, गया टाउन से प्रेम कुमार, जमुई से श्रेयसी सिंह, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नामों को मंजूरी दी।

बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) 101-101 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

जबकि, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीट मिली हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) कम से कम 15 सीट की मांग कर रही थी। लेकिन उसे छह सीट दी गई हैं। राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा को भी छह सीट मिली हैं।

Bihar Election 2025 Live

दूसरी तरफ विपक्षी 'महागठबंधन' में अभी तक सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हो पाई है। इस वजह से कांग्रेस और RJD की अभी तक (खबर लिखे जाने तक) लिस्ट सामने नहीं आ पाई है। 14 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी। 243 सीटों वाली विधानसभा के लिए मतदान 6 नवंबर और 11 नवंबर को होगा। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।