Get App

Bihar Election 2025: बिहार NDA को अपनों ने दिया झटका! यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की SBSP लड़ेगी 153 सीटों पर चुनाव

Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव में BJP की तरफ से एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की सरकार में शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने सोमवार (13 अक्टूबर) को यह घोषणा की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:10 PM
Bihar Election 2025: बिहार NDA को अपनों ने दिया झटका! यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर की SBSP लड़ेगी 153 सीटों पर चुनाव
Bihar Election 2025: यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है

Bihar Election 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की तरफ से एक भी सीट नहीं दिए जाने के बाद 153 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की सरकार में भी शामिल सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने सोमवार (13 अक्टूबर) को कहा कि NDA ने उनकी पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं दी है। लिहाजा उनकी पार्टी बिहार में 153 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों की घोषणा मंगलवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर की जाएगी। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री हैं। ओमप्रकाश के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर ने बलिया जिले के बेरुवारबारी क्षेत्र में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, "हम बिहार में पिछले 19 साल से अपने संगठन को बढ़ा रहे हैं। पार्टी विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए शक्ति प्रदर्शन करती रही है। हमारा प्रयास था कि उत्तर प्रदेश में हम NDA के साथ हैं तो बिहार में भी उसे मजबूत करें।"

उन्होंने पीटीआई से कहा, "बिहार के BJP के स्थानीय संगठन ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बारे में विपरीत रिपोर्ट दी जिसकी वजह से NDA ने हमें एक भी सीट नहीं दी।" उन्होंने कहा, "हम बहुत पहले से कह भी रहे थे और पिछली एक मई को गृह मंत्री अमित शाह और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को भी बता दिया था। कल तक हमने वेट किया हमारी बात बन जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब हमने यह तय किया है कि हम बिहार में 153 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।"

राजभर ने बताया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव मिला था जिसे पार्टी नेतृत्व ने ठुकरा दिया है। उन्होंने बताया, "झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कल रात बात हुई है। तेज प्रताप यादव से भी बातचीत हुई है। कल पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे।"

राजभर ने एक सवाल के जवाब में स्पष्ट किया है कि वह उत्तर प्रदेश में NDA के साथ रहेंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, "बिहार में हम किसी को हराने या जिताने नहीं जा रहे हैं। हम अपने वोट को इकठ्ठा करेंगे। कोई हार जाए अथवा जीत जाए , इसकी हमको परवाह नहीं है।" 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सोमवार से 122 सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई। अधिकारियों ने बताया कि इन सीटों के लिए उम्मीदवार 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर तय की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें