बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है। इसी कड़ी में शनिवार (8 नवंबर) को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की BJP सांसद व अभिनेता रवि किशन से दूसरी बार मुलाकात हुई। दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे के कान में कुछ बातें करते देखा गया, दोनों ने एक साथ 'हर हर महादेव' का नारा भी लगाए। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाज़ार गर्म हो गया।
यह पहली बार नहीं है जब दोनों की मुलाकात चर्चा में है। इससे पहले भी बीते दिन शुक्रवार को भी एयरपोर्ट पर दोनों आमने-सामने आए थे, जिसके बाद यह सवाल उछला था कि क्या तेज प्रताप BJP में जा सकते हैं? आज की मुलाकात और कानाफूसी ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि 14 नवंबर को नतीजों के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा खेला देखने को मिल सकता है।
मुलाकात के बाद रवि किशन ने खुलकर 'महागठबंधन' पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद माहौल साफ हो चुका है और NDA की जीत तय है।
साथ ही, रवि किशन ने खुलासा किया कि उन्हें हाल में हत्या की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, "जब इनकी सरकार नहीं है तब मैं धमकी पा रहा हूं। सोचिए, अगर ये सत्ता में आ जाते तो क्या होता!"
महागठबंधन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इनके राज में बिहार को बदहाल कर दिया गया था। "बिहार को इन्होंने गाली बना दिया था। लेकिन अब बिहार नंबर-वन की ओर बढ़ रहा है।"
आज की मुलाकात के दौरान रवि किशन ने फिर से चौंकाने वाला बयान दिया है, "महादेव का जोड़ा बा… महादेव जी सब तय करले बा… महादेव का शंखनाद संगे होई… जय हो!" वहीं इस मुलाकात पर तेज प्रताप ने कहा, "संजोग से कल भी मिले थे रवि भाई से, और आज भी मिले"
इन बयानों ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है। तेज प्रताप पहले ही अपने छोटे भाई तेजस्वी से राजनीतिक दूरी बना चुके हैं और JJD के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में रवि किशन के साथ उनकी मुलाकात कई संभावनाओं को जन्म दे रही है। फिलहाल, इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में नई परतें जोड़ दी हैं।