Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप और रवि किशन फिर दिखे साथ, बोले - "महादेव के शंखनाद संगे होई"… सियासी अटकलें हुई तेज

Bihar Election 2025: यह पहली बार नहीं है जब दोनों की मुलाकात चर्चा में है। इससे पहले भी बीते दिन शुक्रवार को भी एयरपोर्ट पर दोनों आमने-सामने आए थे, जिसके बाद यह सवाल उछला था कि क्या तेज प्रताप BJP में जा सकते हैं? आज की मुलाकात और कानाफूसी ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 8:58 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Chunav 2025: तेज प्रताप और रवि किशन फिर दिखे साथ

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी हलचल तेज है। इसी कड़ी में शनिवार (8 नवंबर) को पटना एयरपोर्ट पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की BJP सांसद व अभिनेता रवि किशन से दूसरी बार मुलाकात हुई। दोनों नेताओं को एयरपोर्ट पर एक-दूसरे के कान में कुछ बातें करते देखा गया, दोनों ने एक साथ 'हर हर महादेव' का नारा भी लगाए। जिसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाज़ार गर्म हो गया।

यह पहली बार नहीं है जब दोनों की मुलाकात चर्चा में है। इससे पहले भी बीते दिन शुक्रवार को भी एयरपोर्ट पर दोनों आमने-सामने आए थे, जिसके बाद यह सवाल उछला था कि क्या तेज प्रताप BJP में जा सकते हैं? आज की मुलाकात और कानाफूसी ने चर्चाओं को और तेज कर दिया है। राजनीतिक जानकार मान रहे हैं कि 14 नवंबर को नतीजों के बाद बिहार की राजनीति में बड़ा खेला देखने को मिल सकता है।

मुलाकात के बाद रवि किशन ने खुलकर 'महागठबंधन' पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद माहौल साफ हो चुका है और NDA की जीत तय है।

उन्होंने कहा, "हम जनता से अपील करते हैं कि महागठबंधन को ऐसा जवाब दें कि उनकी जमानत तक ज़ब्त हो जाए।" उन्होंने दावा किया कि बिहार में डबल इंजन की सरकार बनना तय है और 14 नवंबर इसके बाद नया बिहार की शुरुआत होगी।


साथ ही, रवि किशन ने खुलासा किया कि उन्हें हाल में हत्या की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा, "जब इनकी सरकार नहीं है तब मैं धमकी पा रहा हूं। सोचिए, अगर ये सत्ता में आ जाते तो क्या होता!"

महागठबंधन पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि इनके राज में बिहार को बदहाल कर दिया गया था। "बिहार को इन्होंने गाली बना दिया था। लेकिन अब बिहार नंबर-वन की ओर बढ़ रहा है।"

आज की मुलाकात के दौरान रवि किशन ने फिर से चौंकाने वाला बयान दिया है, "महादेव का जोड़ा बा… महादेव जी सब तय करले बा… महादेव का शंखनाद संगे होई… जय हो!" वहीं इस मुलाकात पर तेज प्रताप ने कहा, "संजोग से कल भी मिले थे रवि भाई से, और आज भी मिले"

इन बयानों ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है। तेज प्रताप पहले ही अपने छोटे भाई तेजस्वी से राजनीतिक दूरी बना चुके हैं और JJD के बैनर तले चुनाव मैदान में हैं। ऐसे में रवि किशन के साथ उनकी मुलाकात कई संभावनाओं को जन्म दे रही है। फिलहाल, इस मुलाकात ने बिहार की राजनीति में नई परतें जोड़ दी हैं।

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में RJD के सबसे ज्यादा उम्मीदवार, महागठबंधन लगा रहा पूरा जोर

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।