Get App

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच महिला वोटर को लुभाने की लगी होड़

Bihar Election 2025: BJP या JDU की ओर से अभी तक RJD के वादों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सारण जिले की एक रैली में तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक परिवार को एक सरकारी नौकरी” देने का वादा पूरी तरह झूठा और असंभव है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 1:37 PM
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच महिला वोटर को लुभाने की लगी होड़
Bihar Chunav 2025: तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बीच महिला वोटर को लुभाने की लगी होड़

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने मंगलवार को महिलाओं को ध्यान में रखते हुए चुनाव से पहले कई वादे किए हैं। यह कदम बिहार की सत्ता में मौजूद BJP-JDU गठबंधन की घोषणाओं का जवाब माना जा रहा है।

RJD ने कहा है कि जो महिलाएं जीविका दीदी के रूप में काम कर रही हैं, उनकी नौकरी अब ठेके पर नहीं रहेगी बल्कि उन्हें स्थायी किया जाएगा। उनकी सैलरी बढ़ाकर ₹30,000 प्रति माह की जाएगी। इसके अलावा, जिन पर कर्ज है, उस कर्ज पर ब्याज माफ किया जाएगा और 2027 तक ब्याज-मुक्त ऋण दिया जाएगा।

RJD ने यह भी वादा किया है कि हर एक जीविका दीदी को ₹2,000 अतिरिक्त भत्ता और ₹5 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा।

पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने “जीविका दीदीयों के साथ अन्याय किया है।” तेजस्वी यादव ने कहा, गांवों से लेकर शहरों तक काम इन दीदीयों के बिना संभव नहीं है, लेकिन सरकार उन्हें कुछ नहीं देती। भ्रष्ट अधिकारियों को जनता की तकलीफों की परवाह नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें