Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव प्रचार में NDA पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आवश्यक है, लेकिन राज्य के लिए अस्पताल, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे उससे भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में खेसारी ने एनडीए सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, 'आप हर जगह मंदिर बना लीजिए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा? अगर ऐसा है, तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए।'
