Get App

Khesari Lal Yadav: 'मंदिर से नहीं, रोजगार से तय होगा भविष्य', खेसारी लाल यादव का NDA को चैलेंज- 'बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए'

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव ने कहा कि भगवान मूर्तियों में नहीं बल्कि दिल और श्रद्धा में बसते हैं। उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब जनता विकास की बात करती है, तो कुछ नेता उन्हें 'मंदिर-मस्जिद और सनातन' जैसे भावनात्मक मुद्दों में उलझा देते हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 12:23 PM
Khesari Lal Yadav: 'मंदिर से नहीं, रोजगार से तय होगा भविष्य', खेसारी लाल यादव का NDA को चैलेंज- 'बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए'
खेसारी लाल यादव ने NDA से सवाल पूछा कि, आप हर जगह मंदिर बना लीजिए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा?

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने बिहार चुनाव प्रचार में NDA पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण आवश्यक है, लेकिन राज्य के लिए अस्पताल, रोजगार और शिक्षा जैसे मुद्दे उससे भी कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में खेसारी ने एनडीए सरकार को सीधी चुनौती देते हुए कहा, 'आप हर जगह मंदिर बना लीजिए, लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेगा? अगर ऐसा है, तो बिहार में 200 मंदिर बनाकर दिखाइए।'

'बिहार को रोजगार, शिक्षा और बेहतर अस्पतालों की जरूरत है'

खेसारी लाल यादव ने कहा कि भगवान मूर्तियों में नहीं बल्कि दिल और श्रद्धा में बसते हैं। उन्होंने नेताओं पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब जनता विकास की बात करती है, तो कुछ नेता उन्हें 'मंदिर-मस्जिद और सनातन' जैसे भावनात्मक मुद्दों में उलझा देते हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 'आज बिहार को जरूरत है रोजगार, शिक्षा और बेहतर अस्पतालों की।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें