जहानाबाद विधानसभा सीट बिहार की राजनीति में अहम सीट मानी जाती है। इसका क्षेत्र संख्या 216 है, यह जहानाबाद ज़िले की प्रमुख सीटों में से एक है और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यह सीट जनरल है, यानी सभी वर्गों के उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। जहानाबाद का इलाका मगध क्षेत्र में आता है और यहां की राजनीति पर यादव, भूमिहार और ब्राह्मण जैसी जातियों का गहरा असर माना जाता है।