Get App

Prashant Kishor: '25 से ज्यादा सीटें मिलीं तो छोड़ दूंगा राजनीति...', प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को खुला चैलेंज

Bihar Election 2025: किशनगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, 'अगर जेडीयू को 25 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।' अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने 2021 के पश्चिम बंगाल चुनावों का जिक्र किया

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 11:53 AM
Prashant Kishor: '25 से ज्यादा सीटें मिलीं तो छोड़ दूंगा राजनीति...', प्रशांत किशोर का नीतीश कुमार को खुला चैलेंज
उन्होंने कहा है कि अगर उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई तो वह राजनीति छोड़ देंगे

Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को 25 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

किशनगंज जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने यह बात कही। उन्होंने कहा, 'अगर जेडीयू को 25 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।' अपनी बात को पुख्ता करने के लिए उन्होंने 2021 के पश्चिम बंगाल चुनावों का जिक्र किया, जहां उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी 100 से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी, और बीजेपी 77 सीटों पर ही सिमट गई थी।

मुस्लिमों और 'खास' हिंदुओं के गठबंधन की वकालत

प्रशांत किशोर ने बीजेपी को हराने के लिए मुसलमानों और खास तरह के हिंदुओं के बीच गठबंधन की वकालत की। उन्होंने कहा, 'इस देश में 80% हिंदू हैं, लेकिन बीजेपी को सिर्फ 40% वोट मिलते हैं। इसका मतलब है कि आधे हिंदू बीजेपी को वोट नहीं देते।' उन्होंने कहा कि ये वो हिंदू हैं जो गांधी, अंबेडकर, साम्यवाद और समाजवाद के रास्ते पर चलते हैं। जन सुराज का मानना है कि अगर ऐसे हिंदू और 20% मुसलमान एक साथ आ जाएं तो बीजेपी से लंबी लड़ाई लड़ी जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें