बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव राज्य में वोटर अधिकार यात्रा कर रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में होगा। वहीं इस वोटर अधिकार यात्रा का समापन पर महागठबंधन के नेता पटना में गांधी मैदान जुटेंगे। वहीं इस यात्रा में शामिल होने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और क्रिकेटर यूसुफ पठान पटना पहुंचे हैं।
#WATCH | Kolkata | On their way to Patna to join the 'Voter Adhikar Yatra', TMC MP Yusuf Pathan says, "We are going to as representatives of Trinamool Congress. CM Mamata Banerjee and Abhishek Banerjee are sending us. Tomorrow we will participate in the rally with the members of… pic.twitter.com/FOww5OAaBO
— ANI (@ANI) August 31, 2025
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद यूसुफ पठान पटना में होने वाली ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल होने जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा, “हम टीएमसी के प्रतिनिधि के रूप में वहाँ जा रहे हैं। हमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने भेजा है। कल हम इंडिया ब्लॉक के नेताओं के साथ रैली में हिस्सा लेंगे।” पटना जाते हुए ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल होने पर टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने कहा, “हम ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर वहां जा रहे हैं। कल हम पूरा दिन इस यात्रा में रहेंगे। यह देश का सबसे बड़ा मुद्दा है… वोट चोरी की यह समस्या धीरे-धीरे हर राज्य में सामने आएगी। देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारी ज़िम्मेदारी है और इसके लिए हमें आवाज़ उठानी होगी।”
14 दिनों तक चली बिहार में यात्रा
महागठबंधन की इस वोटर अधिकार यात्रा 14 दिनों तक चली। जिसमें राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के नेता और कार्यकर्ता बिहार के 22 शहरों से होकर गुजरे। इस यात्रा की सबसे बड़ी खासियत रही कि यह राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर आयोजित की गई थी। भारत जोड़ो यात्रा की तरह बिहार की इस यात्रा में कांग्रेसी राज्स के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। यहीं नहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी आए। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार में भी इंडिया गठबंधन की एकजुटता दिखाने की कोशिश की।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।