Get App

Bihar Election Result 2025: दो सीटों से लड़े पूर्व IPS शिवदीप लांडे, दोनों सीटों पर मिली करारी हार, जानें कितने मिले वोट

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में IPS अधिकारी शिवदीप लांडे जमालपुर और अररिया दो सीटों से चुनाव लड़े, दोनों ही सीटों पर उनको करारी हार मिली। अररिया विधानसभा सीट पर शिवदीप लांडे चौथे स्थान पर रहे। वहीं जमालपुर सीट पर वह तीसरे स्थान पर रहे।

Suresh Kumarअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 9:04 PM
Bihar Election Result 2025: दो सीटों से लड़े पूर्व IPS शिवदीप लांडे, दोनों सीटों पर मिली करारी हार, जानें कितने मिले वोट
Bihar Election Result 2025: IPS अधिकारी शिवदीप लांडे जमालपुर और अररिया से चुनाव लड़े थे

Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कई नए चेहरे मैदान में उतरे, जिनमें चर्चित नाम में से एक नाम है पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे का। 'दबंग अफसर' की छवि और सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के कारण माना जा रहा था कि वे अपनी राजनीतिक पारी की मजबूत शुरुआत करेंगे। लेकिन नतीजों ने सभी अनुमान उलट दिए। दो सीटों, जमालपुर और अररिया से चुनाव लड़ने वाले शिवदीप लांडे को दोनों जगह करारी हार मिली।

अररिया से चौथे स्थान पर रहे शिवदीप लांडे

अररिया विधानसभा सीट पर शिवदीप लांडे चौथे स्थान पर रहे। उन्हें यहां से सिर्फ 4,085 वोट मिले। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुर रहमान ने 91,529 वोट हासिल कर जबरदस्त जीत हासिल की। शिवदीप लांडे का अररिया में परिणाम यह दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर तो थी, लेकिन उसे वोट में तब्दील नहीं किया जा सका।

जमालपुर में तीसरा स्थान - 16 हज़ार वोट भी नहीं मिले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें