Bihar election Results: बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और रुझानों से यह लगभग साफ हो चुका है कि इस बार NDA भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौट रही है। रूझानों के अनुसार NDA 200 के करीब सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि 'महागठबंधन' को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है। कई सीटों पर नतीजे भी आने शुरू हो गए हैं। चुनावी माहौल में यह परिणाम विपक्ष को चौंकाने वाले हैं, क्योंकि जहां भीड़ और रैलियों में 'महागठबंधन' को बढ़त दिख रही थी, वहीं नतीजे बिल्कुल उलट हैं।
