आश्चर्यचनक किंतु सत्य! सिर्फ पांच साल के भीतर बिहार में एक की जगह बारी-बारी कुल नौ मुख्यमंत्री बने। राजनीतिक अस्थिरता और दल बदल की आंधी के बीच साल 1967 से 1972 तक राज्य में बारी-बारी से नौ मुख्यमंत्री रहे। देश में संभवतः ऐसे मामले में यह एक रिकार्ड था। यह भी रिकॉर्ड ही था कि भोला पासवान शास्त्री उसी पांच साल के भीतर तीन बार मुख्यमंत्री बने। उस बीच सन 1969 मे बिहार विधान सभा का मध्यावधि चुनाव भी करवाना पड़ा।
