Get App

Bihar Elections 2025: बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ECI की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना नाम

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की ओर से शाम 3 बजे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी, जिससे आम नागरिक आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। साथ ही, अगर कोई खामी हो तो चुनाव आयोग के पास आपत्ति दर्ज कर सके

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 6:06 PM
Bihar Elections 2025: बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ECI की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना नाम
Bihar Elections 2025: बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, ECI की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अपना नाम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को मद्देनजर चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का ड्राफ्ट (Draft Voter List) जारी कर दिया है। यह ड्राफ्ट लिस्ट सभी राजनीतिक दलों को सौंपी जाएगी, ताकि वे इसमें दर्ज जानकारी की समीक्षा कर सकें और जरूरी आपत्तियां या सुधार पेश कर सकें। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस बारे में एक आधिकारिक संदेश में बताया कि बिहार के सभी 38 जिलों में वोटर लिस्ट की डिजिटल और प्रिंट कॉपी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों (DEO) के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) और 243 निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ERO) 1 अगस्त से 1 सितंबर तक आम नागरिकों और राजनीतिक दलों से दावे और आपत्तियां स्वीकार करेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव आयोग की ओर से शाम 3 बजे ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर अपलोड कर दी जाएगी, जिससे आम नागरिक आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकते हैं। साथ ही, अगर कोई खामी हो तो चुनाव आयोग के पास आपत्ति दर्ज कर सके।

  • ऑनलाइन ऐसे चेक करें वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में अपना नाम
  • चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं
  • अपना जिला, विधानसभा क्षेत्र का नाम चुनें
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें