Bihar Election 2025: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। BJP के आधिकारिक X हैंडल से गुरुवार (2 अक्टूबर) को एक पोस्टर शेयर किया गया, जिसमें दोनों नेताओं को 'कलयुग का रावण' बताया गया है। बीजेपी के पोस्टर में लिखा गया है, "मातृशक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।"