Get App

Bihar Election 2025: 'रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है'; बिहार BJP का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला

Bihar Election 2025: विजयादशमी के दिन बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। BJP ने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें दोनों नेताओं को 'कलयुग का रावण' बताया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:35 PM
Bihar Election 2025: 'रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है'; बिहार BJP का राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला
Bihar Election 2025: बिहार BJP ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को ‘कलयुग का रावण’ बताया है

Bihar Election 2025: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। BJP के आधिकारिक X हैंडल से गुरुवार (2 अक्टूबर)  को एक पोस्टर शेयर किया गया, जिसमें दोनों नेताओं को 'कलयुग का रावण' बताया गया है। बीजेपी के पोस्टर में लिखा गया है, "मातृशक्ति के अपमान का प्रतीक रावण आज भी मौजूद है, बस चेहरा बदल गया है। जनता अपने मत से इस रावण का अंत तय करेगी।"

दशहरा के मौके पर शेयर किए गए पोस्टर में एक तरफ त्रेता युग के रावण की तस्वीर लगाई गई है और कैप्शन में लिखा गया है, "जिसने मां जानकी का अपहरण किया, उनका अपमान किया।" दूसरी ओर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ उल्लेख किया गया है, "कलयुग के रावण। जिनके मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दिवंगत मां का अपमान किया गया।"

इस बीच, RJD ने भी अपने सोशल साइट हैंडल X पर विजयादशमी के बहाने NDA सरकार पर हमला किया। तेजस्वी यादव की पार्टी ने लिखा है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के साथ ही अफसरशाही, अहंकार, भ्रष्टाचार और झूठे सरकारी प्रचार के रावण का अंत हो जाएगा।

पार्टी ने X पर लिखा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनने वाली सरकार राज्य में तुरंत जनकल्याण, नौकरी और रोजगार की दिशा में काम करेगी। RJD ने कहा कि 'तेजस्वी की सरकार' ही ऐसी सरकार होगी जो सचमुच जनता के सरोकारों और कल्याण के लिए समर्पित होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें