बिहार में विपक्ष की रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाने के आरोपी एक व्यक्ति को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिजवी उर्फ राजा नाम के इस व्यक्ति की गिरफ्तारी उस वीडियो के बाद हुई, जिसमें कथित तौर पर INDIA ब्लॉक की जनसभा के दौरान आरोपी प्रधानमंत्री मोदी को गालियां देते हुए दिखाई दे रहा था। वह सिंहवाड़ा के भापुरा गांव का रहने वाला है।
यह घटना दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव इस साल के आखिर में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह यात्रा निकाल रहे हैं।
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां को अपशब्द कहने का वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद राज्य में बड़ा विवाद खड़ा हो गया।
भाजपा ने पटना के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।
वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। यह वही जगह थी, जहां से ये नेता मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
NDA नेताओं ने PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों की निंदा की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना का संज्ञान लिया और "अपमानजनक भाषा" की निंदा की।
नीतीश कुमार ने ट्वीट किया, "वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और RJD के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह बेहद अनुचित है और मैं इसकी निंदा करता हूं।"
प्रधानमंत्री के प्रति इस अपमानजनक टिप्पणी की BJP नेताओं ने कड़ी निंदा की और कांग्रेस और RJD से इस अपमान के लिए माफी मांगने को कहा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा, "वे (प्रधानमंत्री मोदी) अब दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। INDIA ब्लॉक के मंच से यह अशोभनीय भाषा 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। बिहार की जनता उन्हें करारा जवाब देगी। कोई भी सभ्य समाज ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं कर सकता। कांग्रेस और RJD नेताओं को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।"