बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां तेज़ हो गई हैं और महागठबंधन यानी INDIA गुट के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान भी होती दिख रही हैं। RJD के नेतृत्व में अब तक पांच बड़ी बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें सहयोगी दलों ने अपनी-अपनी पसंदीदा सीटों की लिस्ट शेयर की हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह मुद्दा जल्द ही सहमति से सुलझ जाएगा, लेकिन अंदर से आ रही खबरें कुछ और ही बयां कर रही हैं।