
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के पटना स्थित घर पहुंचे। उन्होंने वहां छठ पूजा की परंपरा के तहत खरना का प्रसाद ग्रहण किया। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब बिहार की राजनीति में सत्तारूढ़ एनडीए के भीतर बदलते समीकरणों को लेकर भी तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री और लोजपा-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बीच नाराजगी की खबरें सामने आईं, लेकिन अब इस खबरों पर विराम लग गया है।
चिराग पासवान ने इस मुलाकात की तस्वीरें X (ट्विटर) पर शेयर कीं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उनके घर आने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “माननीय मुख्यमंत्री जी, आज मेरे आवास पर पधारने और खरना प्रसाद ग्रहण करने के लिए आपका धन्यवाद। मेरे परिवार के सदस्यों से मिलने और छठ महापर्व की शुभकामनाएं देने के लिए मैं आपका हार्दिक आभारी हूं।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने मुलाकात की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
इन तस्वीरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और उनके परिवार के करीबी सदस्य नजर आ रहे हैं, जिनमें उनकी मां रीना पासवान और बहनोई अरुण भारती भी शामिल हैं। अरुण भारती जमुई से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद हैं। यह वही सीट है, जिसका प्रतिनिधित्व चिराग पासवान ने पहले दो बार किया था, हाजीपुर जाने से पहले — जो उनके पिता रामविलास पासवान का राजनीतिक गढ़ रहा है। चिराग पासवान ने इस दौरान जेडीयू और उनकी पार्टी के बीच किसी तरह की दरार की बातों को विपक्ष की अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया।
चिराग ने कही ये बात
चिराग पासवान ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का खास तौर पर धन्यवाद करना चाहता हूं कि वे छठ पर्व के दूसरे दिन मेरे घर आए और प्रसाद ग्रहण किया। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।” उन्होंने आगे कहा, “सीट शेयरिंग को लेकर विपक्ष तरह-तरह की बातें फैला रहा था कि मुख्यमंत्री नाराज़ हैं और जेडीयू व एलजेपी के बीच तनाव है। मैं साफ कहना चाहता हूं कि यह सब गलत है — हमारी दोनों पार्टियों के बीच कभी कोई समस्या नहीं रही है।”
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।