Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल लोकलुभावन वादों की होड़ में लगे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंचायत प्रमुखों को नियमित पेंशन देने और PDS के डीलरों का मार्जिन बढ़ाने का वादा किया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने इस वादे को रोजगार और महिला कल्याण के उनके पिछले वादों की अगली कड़ी बताया है।
