Get App

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने चला बड़ा चुनावी दांव, पंचायत प्रमुखों को पेंशन, ₹50 लाख का बीमा और 'बेटी व मां योजना' के तहत किए कई बड़े ऐलान

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार की जनता ने NDA को 20 साल दिए, हम सिर्फ 20 महीने मांग रहे हैं, और मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार बदलाव होगा और सरकार भी बदलेगी। महागठबंधन मिलकर एक नया बिहार बनाने के लिए काम करेगा

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 2:10 PM
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने चला बड़ा चुनावी दांव, पंचायत प्रमुखों को पेंशन, ₹50 लाख का बीमा और 'बेटी व मां योजना' के तहत किए कई बड़े ऐलान
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार ने बिहार की जनता से केवल 20 महीने का समय मांगा है, जबकि उन्होंने NDA को 20 साल दिए

Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल लोकलुभावन वादों की होड़ में लगे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए पंचायत प्रमुखों को नियमित पेंशन देने और PDS के डीलरों का मार्जिन बढ़ाने का वादा किया है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने अपने इस वादे को रोजगार और महिला कल्याण के उनके पिछले वादों की अगली कड़ी बताया है।

पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ा तोहफा

पटना में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने ग्रामीण स्तर के जनप्रतिनिधियों की वर्षों पुरानी मांग ग को पूरा करने का संकल्प लिया। यादव ने घोषणा की, 'पंचायत और ग्राम कचहरी के प्रतिनिधियों को पेंशन लाभ देने की मांग थी। हमने तय किया है कि उन्हें अब पेंशन मिलेगी। इसके साथ ही, उन्हें ₹50 लाख का बीमा कवरेज भी दिया जाएगा।' उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य ग्रामीण प्रतिनिधियों के भत्ते को दुगुना किया जाएगा, और पूर्व प्रतिनिधियों के लिए भी पेंशन राशि देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क में काम करने वालों के मार्जिन को भी बढ़ाने का वादा किया गया है।

तेजस्वी के प्रमुख चुनावी वादे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें