बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार को महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद, एक प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि बिहार सरकार ने 80,000 करोड़ रुपए का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं दिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जा सकता है। तेजस्वी यादव ने ये भी आरोप लगाया कि यह मामला केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता के पैसों के दुरुपयोग और सरकार की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।