Get App

'बिहार सरकार ने नहीं दिया 80,000 करोड़ का हिसाब' तेजस्वी यादव ने CAG की रिपोर्ट का हवाला देकर लगाया बड़े घोटाले का आरोप

Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 80,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जनता जानना चाहती है कि उन्होंने जो टैक्स भरा, उसका पैसा आखिर गया कहां? "बिहार सरकार को इसका जवाब देना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 8:16 PM
'बिहार सरकार ने नहीं दिया 80,000 करोड़ का हिसाब' तेजस्वी यादव ने CAG की रिपोर्ट का हवाला देकर लगाया बड़े घोटाले का आरोप
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने CAG की रिपोर्ट का हवाला देकर लगाया बड़े घोटाले का आरोप

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते बुधवार को महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक के बाद, एक प्रेस वार्ता कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि बिहार सरकार ने 80,000 करोड़ रुपए का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं दिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा घोटाला माना जा सकता है। तेजस्वी यादव ने ये भी आरोप लगाया कि यह मामला केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं है, बल्कि जनता के पैसों के दुरुपयोग और सरकार की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

तेजस्वी ने कहा, "डबल इंजन सरकार की बात होती है, लेकिन बिहार की मौजूदा सरकार का एक इंजन अपराध में और दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है।"

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि 80,000 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जनता जानना चाहती है कि उन्होंने जो टैक्स भरा, उसका पैसा आखिर गया कहां? "बिहार सरकार को इसका जवाब देना होगा।"

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। RJD नेता ने कहा, “CBI और ED जैसी संस्थाएं केंद्र सरकार के अधीन हैं, ऐसे में निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती”।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें