Get App

IND vs PAK: 'ऐसा लगा कि वह नेट्स पर बैटिंग...'अभिषेक शर्मा के बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी

IND vs PAK: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा, अभिषेक ने बिना किसी दबाव के पाकिस्तान के स्टार गेंदबाजों को आसानी से खेला और ऐसा लगा मानो वे सिर्फ प्रैक्टिस मैच खेल रहे हों। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से पाकिस्तान की गेंदबाजी रणनीति पूरी तरह बिगड़ गई

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 22, 2025 पर 11:44 PM
IND vs PAK: 'ऐसा लगा कि वह नेट्स पर बैटिंग...'अभिषेक शर्मा के बल्लेबाजी का मुरीद हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक भी भारत के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर फोर के मैच में भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। अभिषेक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली। अभिषेक की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान पर 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की। वहीं मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक भी भारत के इस युवा बल्लेबाज की तारीफ की है।

मिस्बाह-उल-हक ने क्या कहा

मिस्बाह-उल-हक ने पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, "अभिषेक का हुनर और उनका स्वभाव वाकई काबिले-तारीफ है। वह बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे, बल्कि ऐसा लग रहा था जैसे नेट्स पर खेल रहे हों। गेंद जैसे ही उनके जोन में आती, वह बड़े आराम से उसे बाउंड्री तक पहुंचा देते। सबसे अहम बात यह है कि वह हमेशा विरोधी टीम के मुख्य गेंदबाज पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, जिससे पूरी टीम की लय बिगड़ जाती है।"

मिस्बाह आगे कहा, "तेज गेंदबाज का सबसे बड़ा हथियार हार्ड लेंथ होती है, लेकिन अगर गेंद जरा चौड़ी हो जाए तो उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। शाहीन ने हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश की, जिस पर अभिषेक ने समझदारी दिखाते हुए संयम रखा। लेकिन जैसे ही गेंद शॉर्ट या फुल हुई, उन्होंने मौके का फायदा उठाकर शानदार शॉट खेल दिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें