Bihar Politics News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बुधवार (12 मार्च) को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए उन पर विधानसभा में अपनी टिप्पणियों और "अश्लील इशारों" से महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया। RJD के अन्य विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट करने के बाद RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में प्रवेश करने से पहले नीतीश कुमार नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं।