'1995 से भी बेहतर फीडबैक, 18 नवंबर को होगी शपथ'; तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

Bihar Elections 2025: बुधवार (12 नवंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान हुआ है, जिसने बदलाव का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य से लोगों ने सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव तय है

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 4:11 PM
Story continues below Advertisement
तेजस्वी यादव ने दावा किया कि पूरे राज्य से लोगों ने सरकार के खिलाफ वोट किया है

Bihar Elections 2025: बिहार में दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद सियासत और भी गर्म हो गई है। बुधवार (12 नवंबर) को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान हुआ है, जिसने बदलाव का रास्ता खोल दिया है। उन्होंने दावा किया कि पूरे राज्य से लोगों ने सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव तय है। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मिले फीडबैक बेहद सकारात्मक रहे हैं।

उन्होंने कहा, "आप कह सकते हैं कि 1995 के चुनाव के फीडबैक से भी अच्छा फीडबैक इस बार मिला है। सबसे पॉजिटिव सूचना है। सभी लोगों ने भारी मतदान कर सरकार के खिलाफ वोट दिया है।" तेजस्वी ने कहा कि चाहे कहीं भी देखें, "If और But की कोई गुंजाइश नहीं है।"

14 को रिजल्ट… 18 को ओथ सेरेमनी!


तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नतीजों के बाद स्पष्ट बहुमत से 'महागठबंधन' की सरकार बनेगी। उन्होंने भरोसे के साथ कहा, "14 नवंबर को रिजल्ट आएगा और 18 नवंबर को शपथग्रहण समारोह होगा।" उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना की और कहा कि यह जीत जनता के सहयोग और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा होगी।

NDA पर निशाना- 'पसीने छूट रहे हैं… बेचैनी बढ़ गई है'

वहीं, तेजस्वी ने NDA पर निशाना साधा और कहा कि चुनाव के बाद BJP और NDA खेमे में तनाव और बौखलाहट साफ दिख रही है। उन्होंने दावा किया, "भाजपा और NDA को पसीने छूट रहे हैं। मतदान के दौरान जो भारी भीड़ दिखी, लंबी कतार दिखी… उससे साफ है कि जनता परिवर्तन के पक्ष में है।"

एग्जिट पोल पर तंज- 'PMO से स्क्रिप्ट लिखी जाती है'

तेजस्वी यादव ने एग्ज़िट पोल को पूरी तरह खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, "हम गलतफहमी में नहीं रहते। यह सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए है। चुनाव में लगे अधिकारी के दवाब में जो यह सर्वे है वो लाया गया गया है। उन्होंने आगे कहा, "अगर कोई इनसे पूछे इनका सैंपल साइज क्या है? तो कोई नहीं बताएगा। PMO से लिखकर आता है कि किस चैनल को क्या दिखाना है। अमित शाह जी लिखकर भेजते हैं… और वही चैनल वाले दिखाते हैं।"

तेजस्वी ने कहा कि जो चैनल एग्जिट पोल दिखा रहे हैं, "यह वही मीडिया है जो पाकिस्तान के इस्लामाबाद, कराची और लाहौर को कब्ज़ा लिए थे।" तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा, "इनके एग्जिट पोल ने तो अभिनेता धर्मेंद्र जी को भी मार दिया था। गजब की पत्रकारिता है!"

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: चिराग पासवान की पार्टी की सीटों में आया बंपर उछाल! NDA के साथ होने का मिला फायदा?

तेजस्वी यादव ने चुनाव के बाद आत्मविश्वास दिखाया है। उन्होंने एग्ज़िट पोल को फर्जी बताते हुए कहा कि नतीजे 'महागठबंधन' के पक्ष में आएंगे। अब असली फैसला जनता के वोट और 14 नवंबर की गिनती तय करेगी कि बिहार की सत्ता किसके हाथ जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।