राहुल-तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान नेताओं के पर्स और मोबाइल चोरी करने की घटना सामने आई हैं। दरभंगा में यात्रा में शामिल भारी भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के पर्स और मोबाइल गायब कर दिए है। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि वोटर अधिकार यात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और RJD के वरिष्ठ नेता अली असरफ फातमी का पर्स चोरी हो गया। वहीं, RJD नेता भोला सहनी का मोबाइल और पर्स चोरी करते हुए एक युवक को मौके पर ही पकड़ लिया गया और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
अली असरफ फातमी ने इस बात की पुष्टि की है कि चोरी का शिकार सिर्फ वे ही नहीं बने हैं, बल्कि कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी सामान बदमाशों ने उड़ाया है। उन्होंने कहा कि “भीड़ का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। यह बेहद शर्मनाक है।”
यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और समर्थकों में इस घटना के बाद नाराजगी देखने को मिली है। लोगों ने सवाल उठाया कि जब इतने बड़े नेता और जनसमूह मौजूद थे, तब पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था क्या कर रही थी।
गौरतलब है कि इस समय बिहार में चुनावी माहौल गर्म है। सत्तापक्ष और विपक्ष लगातार रैलियों और यात्राओं के जरिए जनता को अपने पक्ष करने में जुटे हैं। ऐसे में सुरक्षा चूक और चोरी की घटनाएं राजनीतिक बहस का हिस्सा बन सकती हैं।
विपक्ष पहले से ही सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर हमलावर है। अब वोटर अधिकार यात्रा के दौरान हुई इस घटना ने विपक्ष को और मौका दे दिया है कि वह राज्य सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा बिहार के अलग-अलग जिलों में जारी है। इस यात्रा के जरिए वे जनता तक वोट चोरी का संदेश पहुंचा रहे है, वहीं सभा कर मौजूदा सरकार पर हमला भी बोल रहे है।