Get App

JDU Candidates Second List Bihar Election: JDU की दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरों सहित 44 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान, देखिए किसे-कहा से मिला टिकट?

JDU Candidates Second List for Bihar Election: इससे पहले JDU ने बुधवार को जारी अपनी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इनमें प्रमुख नाम सोनबरसा से रत्नेश सदा, मोरवा से विद्यासागर निषाद, एकमा से धूमल सिंह और राजगीर से कौशल किशोर शामिल थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 12:31 PM
JDU Candidates Second List Bihar Election: JDU की दूसरी लिस्ट में 4 मुस्लिम चेहरों सहित 44 उम्मीदवारों का हुआ ऐलान, देखिए किसे-कहा से मिला टिकट?
पार्टी ने दूसरी सूची में चार मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है, जिससे सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश माना जा रहा है

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को अपने 44 उम्मीदवारों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने NDA कोटे की अपनी सभी 101 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। JDU की अंतिम सूची की सबसे बड़ी सियासी विशेषता यह है कि पहली सूची में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार न होने के बाद, पार्टी ने दूसरी सूची में चार मुस्लिम चेहरों को टिकट दिया है, जिससे सामाजिक संतुलन बनाए रखने की कोशिश माना जा रहा है।

दूसरी सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवार अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान को मैदान में उतारा गया है। JDU ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

किसे-कहा से मिला टिकट? ये है पूरी लिस्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें