Chirag Paswan : बिहार में इस साल के अंत विधानसभा चुनाव होना होना और इससे पहले ही राज्य में सियासी सरगर्मी काफी तेजी से बढ़ रही है। सियासी चेहरे एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। हांलाकि पक्ष और विपक्ष के होने वाले चुनावी मुकाबले से पहले बिहार की सियासत में एक अलग ही बदलाव देखने को मिल रहा है। एनडीए की सहयोगी पार्टी लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान का सुर बदलते हुए नजर आ रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर हमेशा बगावती सुर अख्तियार करने वाले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अब मुख्यमंत्री को लेकर कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
चिराग पासवान के बदले सुर!
लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सोमवार को कहा, "मुझे विश्वास है कि वह (नीतीश कुमार) अगले पांच साल तक पद पर बने रहने के लिए पूरी तरह से स्वस्थ हैं... बिहार अभी जिस स्थिति से गुज़र रहा है, उसे अनुभवी नेतृत्व की ज़रूरत है। वह वही हैं जिन्होंने राज्य को जंगल राज से निकालकर इस मुकाम तक पहुंचाया है।"
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर अपने बयान पर कहा कि, 'हम 225 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे और सरकार बनाएंगे। हम साथ-साथ हैं। विपक्ष मेरी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर हमारे बीच दरार दिखाने की पूरी कोशिश करता है।'
नीतीश कुमार पर थे काफी हमलावर
बता दें कि लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान पिछले विधानसभा चुनाव से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर काफी हमलावर रहे हैं। हाल के दिनों में भी चिराग पासवान ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा था कि, "मुझे शर्म आती है कि मैं ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं, जहां अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं।" वहीं कुछ दिनों पहले ही बिहार में ही एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि, "बिहार में जिस तरह अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसा लगता है कि प्रशासन पूरी तरह अपराधियों के आगे झुक चुका है। ऐसी घटनाओं की निंदा तो ज़रूरी है, लेकिन सवाल यह है कि ये घटनाएं हो क्यों रही हैं? अपराध का सिलसिला रुक नहीं रहा है। अब लगता है कि बिहार और यहां के लोगों को सुरक्षित रखना उसके बस से बाहर हो गया है।"
चिराग पासवान की पार्टी अभी भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है, लेकिन नीतीश कुमार पर उनके इस तीखे बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी थी। बिहार में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं, ऐसे में उनके इस बयान ने एनडीए गठबंधन की चिंता बढ़ने लगी थी पर अब उन्होंने खुद सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कर सियासत में नए संकेत दिए हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।