बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 243 सीटों के लिए पड़े वोटों की गिनती आज, 14 नवंबर को हो रही है। बिहार की राजनीति के कद्दावर नेता और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे चुनावी मैदान में हैं। तेजस्वी यादव जहां वैशाली जिले की राघोपुर सीट से खड़े हैं तो वहीं तेज प्रताप यादव इसी जिले की महुआ सीट से उम्मीदवार हैं। तेज प्रताप ने पूरा भरोसा जताया है कि वह महुआ सीट जीत रहे हैं। तेज प्रताप जनशक्ति जनता दल यानि कि जेजेडी के अध्यक्ष हैं।
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के अलावा, LJP(RV) के संजय कुमार सिंह, RJD के मुकेश कुमार रौशन, NCP के अखिलेश ठाकुर, BSP से रिमझिम देवी, AIMIM से अमित कुमार समेत कुछ और कैंडिडेट्स ने चुनाव लड़ा है। 2020 में RJD के मुकेश कुमार रौशन इस सीट से जीते थे। 2015 में तेज प्रताप ने RJD की ओर से इस सीट से चुनाव लड़ा था और जीते थे।
तेज प्रताप को 25 मई को RJD से 6 साल के लिए निकाल दिया गया था। इससे एक दिन पहले उन्होंने कथित तौर पर सोशल मीडिया पर यह माना था कि वह एक महिला के साथ संबंध में हैं। हालांकि बाद में उन्होंने वह पोस्ट हटा दी और दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। लालू प्रसाद ने भी तेज प्रताप को उनके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण सार्वजनिक रूप से फटकार लगाई थी। पार्टी से निकाले जाने के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप ने आरोप लगाया था कि उनके और उनके छोटे भाई तेजस्वी के बीच दरार पैदा करने की साजिश रची जा रही है।
महुआ सीट से किसने मारी बाजी! अंतिम रिजल्ट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें...
महुआ सीट से LJP(RV) के संजय कुमार सिंह 6784 वोटों से आगे चल रहे हैं। जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेज प्रताप यादव 5/26 राउंड की मतगणना के बाद चौथे स्थान पर हैं।
महुआ सीट से LJP (RV) के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह 12897 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं। ताजा राउंड में उन्हें 4103 वोटों की बढ़त मिली है। वहीं, लालू यादव के लाल तेज प्रताप को अब तक सिर्फ 2121 वोट मिले हैं।
महुआ विधासभा सीट से LJP (RV) के संजय कुमार सिंह ने 6901 वोट की बढ़त बना ली है। वहीं, तेज प्रताप यादव फिलहाल वोटों की गिनती में पीछे चल रहे हैं।
महुआ सीट से तेज प्रताप यादव फिलहाल LJP (RV) के संजय कुमार सिंह से पीछे चल रहे हैं। जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ रही है, मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है।
शुरुआती रुझानों के अनुसार वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं।