PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार (30 मई) को काराकाट में 48,520 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक मेगा जनसभा को संबोधित किया। बिक्रमगंज काराकाट विधानसभा सीट के अंतर्गत आता है। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अभी पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। हमारे कितने निर्दोष नागरिक मारे गए। इस जघन्य आतंकी हमले के एक दिन बाद मैं बिहार आया था और मैंने बिहार की धरती से देश से वादा किया था, वचन दिया था।
उन्होंने कहा कि बिहार की धरती से आंख में आंख मिलाकर हमने कहा दिया था कि आतंक और आतंक के आकाओं के ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। बिहार की धरती से मैंने कहा था कि उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आज जब भी मैं बिहार आया हूं तो अपना वचन पूरा करने के बाद आया हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जिन लोगों ने पाकिस्तान में बैठकर हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, हमारी सेना ने उनके ठिकानों को खंडहर में बदल दिया।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "भारत की बेटियों के सिंदूर की शक्ति क्या होती है ये पाकिस्तान ने भी देखा और दुनिया ने भी देखा! जिस पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में आतंकी खुद को सुरक्षित मानते थे। हमारी सेनाओं ने एक ही झटके में उनको भी घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान के एयरबेस, उनके सैन्य ठिकाने हमने कुछ ही मिनट में तबाह कर दिए। ये नया भारत है, ये नए भारत की ताकत है।"
पीएम मोदी ने कहा कि ये हमारा वीर कुंवर सिंह जी की धरती है। यहां के हजारों नौजवान देश की सुरक्षा के लिए सेना और BSF में अपनी जवानी न्योछावर कर देते हैं। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी रहेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार शाम पटना में एक विशाल रोड शो का नेतृत्व भी किया, जो पटना एयरपोर्ट के पास अरण्य भवन से शुरू हुआ। लगभग चार किलोमीटर दूर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश कार्यालय में समाप्त हुआ। यात्रा में एक घंटे से अधिक समय लगा क्योंकि प्रधानमंत्री का वाहन मंद गति से चल रहा था।
पीएम मोदी ने गुरुवार को राज्य के भाजपा नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में जीत का मंत्र भी दिया। शाम को उन्होंने पटना में पार्टी के बीरचंद पटेल मार्ग कार्यालय में करीब एक घंटा बिताया। उसके बाद वह उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर एक निजी समारोह में भाग लेने के लिए रवाना हुए जहां से वे राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए चले गए।
भारतीय जनता पार्टी के मुताबिक, पीएम मोदी की जनसभा बिक्रमगंज इसलिए हुई है, क्योंकि भगवा पार्टी इलाके में सत्ता विरोधी लहर खत्म करने की कोशिश कर रही है। बीजेपी सूत्रों ने न्यूज 18 को बताया कि बिक्रमगंज चुनने का मकसद काफी सियासी है। एक सर्वे में यह पाया गया है कि बिक्रमगंज में विधानसभा और लोकसभा सीटों का पिछला रिकॉर्ड BJP के लिए अनुकूल नहीं रहा है। बताया जा रहा है कि पूरे मगध-शाहाबाद क्षेत्र में सत्ता विरोधी लहर है। इसमें बिक्रमगंज इलाका भी शामिल है।
यह इलाका 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव दोनों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA की राह में रोड़ा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के लोकसभा चुनावों में NDA को बिहार में 10 सीटों का नुकसान हुआ था।
इनमें से सात लोकसभा सीटें मगध-शाहाबाद बेल्ट की थीं। इतना ही नहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में NDA के उम्मीदवार शाहाबाद और मगध क्षेत्र के जहानाबाद, पाटलिपुत्र, बक्सर और काराकाट लोकसभा क्षेत्रों में एक भी विधानसभा सीट नहीं जीत पाए थे। अब इन इलाके में पीएम मोदी की रैली विरोधी वोट को अपने पाले में करने की कोशिश है।